आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत आयोजित होंगे षिविर
खण्डवा 17 सितम्बर, 2018 - आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना का क्रियान्वयन आगामी 23 सितम्बर से प्रदेश में किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रतन खंडेलवाल ने बताया कि इस योजना के तहत् विभिन्न श्रेणी के मरीजों को अधिक से अधिक योजना का लाभ मिल सके इसके लिए प्रत्येक विकासखंड में स्वास्थ्य संस्थाओं के स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इन शिविरों में लोगों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनों के संबंध में जानकारी दी जावेगी तथा योजना का किस प्रकार लाभ प्राप्त किया जा सके इसकी जानकारी दी जोयगी। साथ ही राष्ट्रीय अंसचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, महिला स्वास्थ्य शिविरों, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, दस्तक अभियान आदि के दौरान चिन्हित मरीजों का मध्य विकासखंड स्तर शिविर लगाकर जांच व उपचार किया जायेगा और ऐसे मरीज जिनको उच्च स्तरीय इलाज की आवश्यकता है उन मरीजों को जिला स्तर पर रैफर किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment