AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 5 September 2018

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज जावर व पुनासा में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज जावर व पुनासा में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
खण्डवा के शासकीय मेडिकल काॅलेज भवन का भी होगा लोकार्पण

खण्डवा 5 सितम्बर, 2018 - प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान 6 सितम्बर को प्रातः 10 बजे खण्डवा के शासकीय मेडिकल काॅलेज भवन का लोकार्पण करेंगे। मेडिकल काॅलेज भवन के लोकार्पण अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेष के उर्जा मंत्री श्री पारस जैन, स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. कुंवर विजय शाह, चिकित्सा षिक्षा राज्यमंत्री श्री शरद जैन, क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, विधायक सर्व श्री देवेन्द्र वर्मा, श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर , श्रीमती योगिता बोरकर , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, महापौर खण्डवा श्री सुभाष कोठारी तथा जिला योजना समिति के सदस्य श्री हरीष कोटवाले भी मौजूद रहेंगे। श्री चौहान जिले के जावर में उद्वहन सिंचाई योजना तथा पुनासा में दौरा कर वहां किल्लौद, भुरलाय, पामाखेड़ी, कोदवार व पुनासा विस्तार माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ करेंगे। 
प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान 6 सितम्बर को खण्डवा के नवनिर्मित शासकीय मेडिकल काॅलेज भवन का लोकार्पण करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस भवन की प्रषासकीय स्वीकृति 1 सितम्बर 2015 को जारी हुई थी तथा 23 सितम्बर 2015 से मुम्बई की कम्पनी गेंनन डंक्करले एण्ड कम्पनी लिमिटेड ने भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया था। इस मेडिकल काॅलेज भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम 5 दिसम्बर 2015 को सम्पन्न हुआ था। निर्माण एजेंसी पीआईयू के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि मेडिकल काॅलेज में प्रति वर्ष 100 विद्यार्थियों का प्रवेष होगा। इस मेडिकल काॅलेज भवन की निर्माण लागत 200.53 करोड़ रूपये है। मेडिकल काॅलेज के मुख्य भवन के अलावा 238 छात्रों के लिए बाॅयज हाॅस्टल एवं 238 छात्राओं के लिए गल्र्स हाॅस्टल तथा टीचिंग स्टाफ के लिए 42 तथा नाॅन टीचिंग स्टाफ के लिए 36 आवासीय भवन भी निर्मित किए गए है। इसके अलावा एक गेस्ट हाउस भी बनकर तैयार हो गया तथा खेल परिसर निर्मार्णाधीन स्थिति में है। मेडिकल काॅलेज शुभारंभ होने के बाद जिला चिकित्सालय खण्डवा के परिसर में 500 बिस्तरीय अत्याधुनिक साज सज्जा युक्त शैक्षणिक अस्पताल भवन, गहन चिकित्सा इकाई, 24 घंटे आपातकालीन सुविधा, 24 घंटे प्रयोगषाला व ब्लड बैंक की सुविधा, रेडियो लाॅजी विभाग के अंतर्गत सीटी स्केन, एमआरआई, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सुविधा, 6 अत्यंत आधुनिक आॅपरेषन थ्रियेटर, 128 रेसिडेंट डाॅक्टर्स के लिए हाॅस्टल सुविधा, 190 नर्सेस के लिए हाॅस्टल सुविधा के अलावा मेस तथा लाॅड्री की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
जावर सिंचाई योजना से 26000 हेक्टेयर रकबे में होगी सिंचाई
प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान 6 सितम्बर को खण्डवा के ग्राम जावर में माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ करेंगे। इस सिंचाई योजना से खण्डवा तहसील के 26 हजार हेक्टेयर क्षेत्र मंे सिचाई होगी। नर्मदा नदी के एक -एक बूंद पानी का उपयोग सिंचाई के लिए किया जा सके, इसके लिए नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा यह योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत सिंचाई के लिए इंदिरा सागर जलाषय के डूब क्षेत्र की सीमा के ग्राम सेल्दा स ेजल उद्वहन किया जाना प्रस्तावित है। योजना में खण्डवा तहसील के कुल 53 गांवों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत 39.50 किलोमीटर की लम्बाई की राइजिंग मेन पाईप लाईन के माध्यम से प्रथम चरण में 9 घन मीटर प्रति सेकेण्ड दर से , द्वितीय चरण में 4.50 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की दर से तथा तृतीय चरण में 2 घन मीटर प्रति सेकेण्ड दर से जल का उद्वहन किया जा सकेगा। किसानों को भूमिगत पाईप लाइन वितरण प्रणाली द्वारा उनके खेतों में प्रत्येक ढाई हेक्टेयर तक 20 मीटर प्रेषर हेड पर जल उपलब्ध कराया जायेगा, इससे किसान ड्रिप या स्प्रिंकलर पद्धति से सिंचाई कर सकेंगे। योजना की कुल लागत 466.91 करोड़ रू. है। देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘‘पर ड्राॅप, मोर क्रोप‘‘ के आव्हान को साकार रूप देते हुए यह योजना तैयार की गई है। इस पद्धति से सिंचाई मिलने पर किसान को खेत समतल करने की आवष्यकता भी नहीं होगी तथा कम पानी में अधिक उपयोगी सिंचाई का लाभ मिलेगा। 

किल्लौद, भुरलाय, पामाखेड़ी, कोदवार व पुनासा सिंचाई योजना का होगा शुभारंभ
प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान 6 सितम्बर को खण्डवा जिले के प्रवास के दौरान पुनासा में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार की जा रही किल्लौद, भुरलाय, पामाखेड़ी, कोदवार व पुनासा विस्तार माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ करेंगे। देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘‘पर ड्राॅप, मोर क्रोप‘‘ के आव्हान को साकार रूप देते हुए तथा नर्मदा नदी के जल की एक एक बूंद का उपयोग सिंचाई में करने के उद्देष्य से जिले में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा किल्लौद, भुरलाय, पामाखेड़ी, कोदवार व पुनासा विस्तार माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना तैयार की गई हैं। इन योजनाओं के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान 6 सितम्बर को करेंगे। 
किल्लौद सिंचाई योजना के तहत अम्बाखाल के निकट इंदिरा सागर जलाषय से 3.56 क्यूमेक जल 45 मीटर उँचाई तक उद्वहन किया जायेगा। किल्लौद सिंचाई योजना से हरसूद तहसील के 29 गांवों का 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा। इसी तरह भुरलाय सिंचाई योजना के तहत हनुवंतिया के निकट इंदिरा सागर जलाषय से 0.53 क्यूमेक जल 42 मीटर उँचाई तक उद्वहन किया जायेगा।
 भुरलाय सिंचाई योजना से पुनासा तहसील के 6 गांवों का 1480 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा। पामाखेड़ी सिंचाई योजना के तहत ग्राम डांग के निकट इंदिरा सागर जलाषय से 0.38 क्यूमेक जल 34 मीटर उँचाई तक उद्वहन किया जायेगा। 
पामाखेड़ी सिंचाई योजना से पुनासा तहसील के 5 गांवों का 1080 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा। कोदवार सिंचाई योजना के तहत इंदिरा सागर की मुख्य नहर आरडी 13 किलोमीटर से 1.30 क्यूमेक जल 2 स्टेज में 73 मीटर उँचाई तक उद्वहन किया जायेगा।
 कोदवार सिंचाई योजना से पुनासा तहसील के 13 गांवों का 3660 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा। पुनासा विस्तार सिंचाई योजना के तहत ग्राम चांदेल के निकट पुनासा उद्वहन सिंचाई योजना जलाषय क्रमांक 1 से 0.35 क्यूमेक जल 26 मीटर उँचाई तक उद्वहन किया जायेगा। 
पुनासा विस्तार सिंचाई योजना से पुनासा तहसील के 8 गांवों का 975 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा। इन पाॅंचों समूह योजनाओं पर कुल 282 करोड़ 95 लाख रू. का व्यय अनुमानित है। इन समूह सिंचाई योजनाओं का निर्माण 30 माह की अवधि में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इन पाॅंचों सिंचाई योजनाओं से कुल 61 ग्रामों का 17195 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा। 

No comments:

Post a Comment