सफलता की कहानी
मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से तन्मय को मिली दिल की बीमारी से मुक्ति
खण्डवा 4 सितम्बर, 2018 - खण्डवा में पदमनगर के निवासी श्री विजय नाथानी इनके 3 वर्ष पुत्र तन्मय को दिल मंे छेद की समस्या थी। श्री नाथानी अपने पुत्र के ईलाज के लिए बड़े चिंंितत थे, उनको अपने बच्चे के ईलाज के लिए आर्थिक समस्या व दूसरी आॅपरेषन मंे आने वाली कठिनाईयां थी । परन्तु जब वे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की डाॅ हिना कौषर के पास जाकर बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कराया, तो परीक्षण में पाया किं बच्चे को दिल से संबंधित समस्या है उन्होने जिला चिकित्सालय रेफर किया । जिला चिकित्सालय मे परीक्षण के बाद तन्मय को मुख्यंमंत्री बाल हद्वय योजना अंतर्गत उपचार के लिए मंेदाता अस्पताल इन्दौर भेजा गया, जहां जांच में बालक तन्मय के दिल में छेद बताया गया तथा ईलाज में लगभग 85000 रू. का खर्च बताया ।
श्री नाथानी अपने पुत्र तन्मय की जांच व मेंदाता अस्पताल का एस्टीमेंट लेकर जिला अस्पताल खण्डवा गए जहां जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन के बाद उनका प्रकरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ रतन खण्डेवाल द्वारा 85000/- रू. का स्वीकृत किया गया। मेंदाता अस्पताल इन्दौर तन्मय का सफल आॅपरेषन किया गया। आज तन्मय पूरी तरह स्वस्थ्य है । तन्मय के पिता श्री विजय नाथानी अपने बच्चे के स्वस्थ्य होने का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान को देते है, जिन्होंने मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना प्रारंभ की, जो कि गरीब बच्चो के लिए वरदान साबित हो रही है।
No comments:
Post a Comment