AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 19 September 2018

आयुष्मान भारत योजना के तहत आयोजित होंगे षिविर

आयुष्मान भारत योजना के तहत आयोजित होंगे षिविर

खण्डवा 19 सितम्बर, 2018 - प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना का क्रियान्वयन आगामी 23 सितम्बर से प्रदेश में किया जायेगा। इस योजना के तहत् विभिन्न श्रेणी के मरीजों को अधिक से अधिक योजना का लाभ मिल सके इसके लिए प्रत्येक विकासखंड में स्वास्थ्य संस्थाओं पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रतन खंडेलवाल ने बताया कि इन शिविरों में लोगों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के संबंध में जानकारी दी जायेगी तथा योजना का किस प्रकार लाभ प्राप्त किया जा सकता है जानकारी दी जोयगी। साथ ही राष्ट्रीय अंसचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, महिला स्वास्थ्य शिविरों, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, दस्तक अभियान आदि के दौरान चिन्हित मरीजों का शिविरों में समुचित जांच व इलाज उपलब्ध कराया जायेगा तथा ऐसे मरीजों को जिन्हें उच्च स्तरीय संस्था में इलाज उपलब्ध कराया जाना है उन मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जायेगा ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. खंडेलवाल ने बताया कि ये शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मून्दी में 22 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलई में 23 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक, आगामी 24 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक व छैगांवमाखन में दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक, आगामी 25 सितम्बर को हरसूद में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे , खालवा में प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे और किल्लौद में दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेगें।  

No comments:

Post a Comment