कार्यकर्ता व सहायिका की अनंतिम सूची जारी, दावे आपत्ति 23 तक करें जमा
खण्डवा 18 सितम्बर, 2018 - एकीकृत बाल विकास परियोजना पंधाना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए गत 17 सितम्बर को खण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 2 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा 2 सहायिका के पदों पर पात्र आवेदन पत्रों की जांच की जाकर विभागीय दिषा निर्देषों के अनुरूप वरिष्ठता सूची बनायी जाकर नियुक्ति की अनुषंसा की गई। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पंधाना ने बताया कि ग्राम खिड़गांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर कु. शीतल पिता ओमप्रकाष तथा ग्राम बलरामपुर में कु. भारती पिता सुखराम बारे द्वारा पैनल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने हेतु चयन किया गया। इसी प्रकार ग्राम नांदिया में सहायिका के रिक्त पद पर श्रीमती शरण पति रविन्द्र तथा ग्राम कारपुर में रविना पति सचिन कनाड़े का पैनल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर सर्व सम्मति से चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की अनंतिम सूची 17 सितम्बर को जारी की जा चुकी है। चयन सूची अनुविभागीय अधिकारी पंधाना, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग खण्डवा , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंधाना तथा संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना बोर्ड पर चस्पा की गई है। रिक्त पर के विरूद्ध किए गये चयन पर यदि किसी आवेदक को कोई आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति लिखित में आपत्ति के प्रमाण सहित अपना दावा लिखित में 23 सितम्बर को सायं 5 बजे तक परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा पंधाना के कार्यालय में जमा करा सकता है। निर्धारित समयावधि पष्चात् प्राप्त आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment