रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न
खण्डवा 20 अगस्त, 2018 - जिला चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्य श्री सुनील जैन सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रतन खण्डेलवाल, सिविल सर्जन डाॅ. ओ.पी. जुगतावत व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जुलाई माह में समिति द्वारा किए गए आय व्यय का अवलोकन कर अनुमोदन किया गया। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में निर्देष दिए कि जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन नए भवन के 2 मंजिल तैयार करके सितम्बर माह में उपयोग हेतु पीआईयू द्वारा जिला चिकित्सालय को सौंप दिए जाये तथा शेष निर्माण कार्य दिसम्बर माह तक अनिवार्यतः पूर्ण कर लिया जाये। बैठक के बाद जिला चिकित्सालय के उत्कृष्ट अधिकारी कर्मचारियों को प्रषस्ति पत्र प्रदान किए गए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए वर्तमान मंे 205 रूपये शुल्क लिया जाता है, जिसे बढ़ाकर 300 रूपये किया जायेगा। दिव्यांगों के लिए मेडिकल सार्टिफिकेट निःषुल्क रहेगा। इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के पर्चे के लिए वर्तमान में 100 रू. शुल्क निर्धारित है, उसे बढ़ाकर 125 रू. करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। बैठक मंे सिविल सर्जन डाॅ. जुगतावत ने बताया कि ई-हाॅस्पिटल प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है तथा प्रथम चरण में मरीजों के पर्चे, डिस्चार्ज स्लिप तथा बिलिंग का कार्य आॅनलाइन होने लगा है। बैठक में सदस्यांे ने जिला चिकित्सालय परिसर में निमार्णाधीन नवीन भवन के मार्ग पर निर्मित सुलभ शौचालय गिराकर उसे एक तरफ निर्मित कराए जाने की बात कही, जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भवन को गिराकर दूसरे स्थान पर निर्मित किया जाये।
No comments:
Post a Comment