AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 3 August 2018

निर्माण कार्यो की गति बढ़ायें तथा गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें

निर्माण कार्यो की गति बढ़ायें तथा गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने खालवा विकासखण्ड की समीक्षा बैठक में दिए निर्देष

खण्डवा 3 अगस्त, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने शुक्रवार को खालवा विकासखण्ड के ग्राम आषापुर में निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी पंचायत सचिवों को निर्देष दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामों में पंच परमेष्वर योजना के तहत उपलब्ध राषि से सीमेंट कांक्रीट रोड निर्मित कराये ताकि ग्रामीणजनों को बरसात में किचड से मुक्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि गत माह की बैठक में पंचायत सचिवों व उपयंत्रियों द्वारा लंबित निर्माण कार्यो को पूर्ण करने के लिए जो संभावित तिथि बतायी गई थी उस तिथि के बाद भी यदि निर्माण कार्य लंबित है तो संबंधित पंचायत सचिव व उपयंत्री का वेतन रोका जायेगा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उन्होंने बीआरजीएफ, रोजगार गारंटी योजना, पंच परमेष्वर योजना तथा अनुसूचित जाति बस्ती विकास कार्यक्रम के तहत संचालित निर्माण कार्यो एवं आदिवासी वित्त विकास निगम, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, अन्त्यावसायी समिति, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। 
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला योजना अधिकारी को निर्देष दिए कि विधायक निधि व सांसद निधि के तहत जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर तकनीकी व प्रषासकीय स्वीकृति शीघ्रता से जारी करें। बैठक में बताया गया कि खालवा विकासखण्ड में स्वच्छ भारत मिषन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में निर्मित शत प्रतिषत शौचालयों के फोटो पोर्टल पर अपलोड करा दिए गए है। रोजगार गारंटी योजना के तहत जिन पंचायतों में गत 20 दिनों में एक भी मस्टर जनरेट नहीं किया था, उन पंचायत सचिवों के विरूद्ध आवष्यक कार्यवाही के निर्देष कलेक्टर श्री गढ़पाले ने दिए। उन्होंने सभी पंचायत सचिवांे को निर्देष दिए कि गांव में मांग के अनुसार निर्माण कार्य में मजदूरी के अवसर ग्रामीणों को उपलब्ध कराते रहे। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2017-18 में स्वीकृत कुल 3900 आवासों में से 2834 पूर्ण हो चुके है, शेष को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देष कलेक्टर श्री गढ़पाले ने दिए। 
श् कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैंकर्स की बैठक लेकर उन्हंे हिदायत दी कि विभागों द्वारा भेजे गए स्वरोजगार के प्रकरणों में से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिषत स्वीकृति आदेष जारी करें तथा हितग्राहियों को सहायता राषि वितरित करें। उन्होंने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत सभी ग्रामीणों के बैंक खाते खुलवाये जाना है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतनें वाले बैंकर्स के विरूद्ध जिला दण्डाधिकारी न्यायालय के माध्यम से दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देष दिए कि वे जिले की सभी जनपद पंचायतों में जाकर उपयंत्रियों व सहायक यंत्रियों की बैठक लेकर निर्माण कार्यो की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करें तथा निर्माण कार्यो में लापरवाही बरतने वाले उपयंत्रियों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें। 
बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेष रघुवंषी ने बताया कि 2 अप्रारंभ निर्माण कार्यो के पंचायत सचिवों के कुल 18 लाख रूपये की वसूली कर ली गई है। इन निर्माण कार्यो में ग्राम जामनिया सरसरी के स्कूल की बाउन्ड्रीवाल के लिए 8 लाख रू. तथा आषापुर स्कूल की बाउन्ड्रीवाल के लिए 10 लाख रू. स्वीकृत किए गए थे, काफी समय से राषि उपलब्ध होने के बावजूद संबंधित पंचायत द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया था, जिस पर वसूली की यह कार्यवाही की गई। 

No comments:

Post a Comment