जिला पंचायत परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न
खण्डवा 3 अगस्त, 2018 - शुक्रवार को जिला पंचायत परिसर में हरियाली महोत्सव के तहत पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र सहित जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों ने पौधे रोपे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस अवसर पर कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी अपने द्वारा लगाये गए पौधे की सुरक्षा व सिंचाई की चिंता प्रतिदिन करें और अपने अपने लगाए पौधे को विकसित करने की जिम्मेदारी लें। इस अवसर पर सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने भी पर्यावरण संरक्षण व पौधरोपण से संबंधित संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment