AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 12 December 2016

नगर परिषद ओंकारेष्वर में स्वच्छता का दिया संदेष

नगर परिषद ओंकारेष्वर में स्वच्छता का दिया संदेष

खण्डवा 11 दिसम्बर, 2016 -  ‘‘नमामि देवि नर्मदे‘‘ नर्मदा सेवा यात्रा-2016 के परिक्रमा पथ के भ्रमण के दौरान ऊर्जा एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन ने आंेकारेष्वर का भी दौरा किया। जहां मॉं नर्मदे और ओंकारेष्वर को स्वच्छ बनाये रखने हेतु पुष्पहार एवं पूजन सामग्री नर्मदा में प्रवाहित न किये जाने का संदेष दिया। वहां उपस्थित नगर परिषद ओंकारेष्वर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत ‘‘मेरा ओंकारेष्वर बनेगा नम्बर वन‘‘ नामक स्वच्छ सर्वेक्षण - 2017 का कार्ड प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन को प्रदाय कर जारी किया गया। इस दौरान मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री संजय पाराषर, कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक, अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment