नसबंदी कराने पर मिलेगी बढ़ी हुई प्रोत्साहन राषि
खण्डवा 7 दिसम्बर ,2016 - जिले में दिसम्बर माह में महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इन्दौर के सर्जन डॉ. ललित मोहन पंत व्दारा प्रति सोमवार जिला अस्पताल खण्डवा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में और डॉ. मोहन सोनी व्दारा प्रति गुरूवार पंधाना, मून्दी में, डॉ.एस.डी. माहडिक व्दारा प्रति शुक्रवार खालवा और सिंगोट, हरसूद में व डॉ. मोहन सोनी व्दारा प्रति शुक्रवार सुलगांव पुनासा में पुरूष व महिला नसबंदी की जाती है ।
नसबंदी कराने पर मिलेगी बढ़ी हुई प्रोत्साहन राशि
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या व्दारा बताया कि अब परिवार नियोजन पुरूष नसबंदी कराने पर पुरूष हितग्राही को 3000 रूपये तथा प्रेरक को 400 रूपये तथा महिला नसबंदी कराने पर महिला हितग्राही को 2000 रूपये प्रेरक को 300 रूपये साथ ही प्रसव पश्चात् सात दिन के अन्दर नसबंदी कराने पर महिला हितग्राही को 3000 रूपये व प्रेरक को 400 रूपये और यदि प्रसव के पश्चात् पी.पी.आई.यू.सी.डी. लगवाने पर महिला हितग्राही को 300 रूपये दिये जायेंगे।
No comments:
Post a Comment