AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 9 December 2016

बेरोजगार युवाओं के लिए आयोजित होंगे रोजगार षिविर

बेरोजगार युवाओं के लिए आयोजित होंगे रोजगार षिविर 

खण्डवा 9 दिसम्बर, 2016 - जिला पंचायत एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिले के षिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जनपद पंचायत परिसर में रोजगार षिविर एवं कैरियर साहित्य प्रदर्षनी का आयोजन किया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सिलोटे ने बताया कि मेले में कम्पनी द्वारा साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाना है। उन्हांेने बताया कि ये षिविर 13 दिसम्बर को जनपद पंचायत हरसूद व 16 दिसम्बर को जनपद पंचायत किल्लौद में प्रातः 11 बजे से आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि जो आवेदक मिडिल स्कूल अथवा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल या स्नातक उत्तीर्ण हो तथा आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच हो , निजी क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक हो तो वे अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड एवं उनकी फोटो प्रतियां तथा 2 पासपोर्ट साईज फोटो आदि के साथ रोजगार षिविर में शामिल हो सकते है।

No comments:

Post a Comment