प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का दूसरा चरण 9 दिसम्बर को
खण्डवा 8 दिसम्बर, 2016 - प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का दूसरा चरण प्रदेश में 9 दिसम्बर को होगा। अभियान में पिछले माह जिन महिलाओं की जाँच की गयी थी, शासकीय चिकित्सकों द्वारा उनकी नियमित जाँच की जायेगी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत् प्रदेश में प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता एवं कवरेज को बढ़ाने के लिए तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध कराने के लिए ऐसी गर्भवती महिलाओं को द्वितीय व तृतीय तिमाही को प्रत्येक माह की 9 तारीख को जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गर्भवती महिलाओं की महिला चिकित्सकों या एम.बी.बी.एस. चिकित्सकों द्वारा जांच की जा रही है। हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को चिन्हाकिंत कर उन्हें रेफर स्लिप दी जावेगी और उनका इलाज जिला अस्पताल में किया जावेगा । आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता ऐसी गर्भवती माताओं की सूची बनाकर संबंधित स्वास्थ्य संस्था को भेजेगें । प्रत्येक संस्था से रिपोर्ट एवं समन्वय के लिये नोडल अधिकारी भी बनाये गये हैं।
खण्डवा जिले में निजी चिकित्सकों व्दारा ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सेवाऐं देने के लिए सहमति दी है जिसके तहत् माह की प्रत्येक 9 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांव माखन में डॉ. आस्था उबूजा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा डॉ. कीर्ति श्रीमाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना में डॉ. अर्पिता अत्रीवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद रक्षा श्रीमाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मून्दी में डॉ. भावना अत्रीवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद रेणु सोनी व्दारा निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाऐं दी जोयगी ।
No comments:
Post a Comment