AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 2 October 2016

स्कूल षिक्षामंत्री श्री शाह ने छालपी, रोहणी एवं रिछफल मंे साईकिलें वितरित की

स्कूल षिक्षामंत्री श्री शाह ने छालपी, रोहणी एवं रिछफल मंे साईकिलें वितरित की
लगभग 3.55 करोड़ रूपये के हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल का भूमिपूजन किया

खण्डवा 1 अक्टूबर 2016 -  प्रदेष के स्कूल षिक्षा विभग के मंत्री श्री कुंवर विजय शाह ने ग्राम रिछफल, रोहणी एवं छालपी का दौरा कर वहां के शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को साईकिले वितरित की। उन्होनें ग्राम छालपी एवं रोहणी में 1-1 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाले हाई स्कूल भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। इसके अलावा मंत्री श्री शाह ने ग्राम रिछफल मंे 1.55 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाले हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन के निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। स्कूल षिक्षा मंत्री श्री शाह ने तीनों गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को साईकिलें भी वितरित की। इस अवसर पर मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूल षिक्षा मंत्री श्री शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेष सरकार ने स्कूली विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिये निःषुल्क पुस्तकें, निःषुल्क गणवेष, निःषुल्क मध्यान्ह भोजन, निःषुल्क साईकिले की येाजना प्रारंभ की है। उन्होनें कहा कि गरीबी पढ़ाई में बाधक ना बनें इसके लिये सरकार कृतसंकल्पित है। श्री शाह ने कहा कि उच्च षिक्षा के लिये विदेष जाने तक के लिये सरकार मदद कर रही है। विद्यार्थियों को केवल पढ़ाई की चिंता करना चाहिए। कार्यक्रम में जिला षिक्षा अधिकारी श्री के.एस. सोलंकी, जिला परियोजना समन्वयक श्री आर.के. सेन सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे। 
षिक्षा मंत्री श्री शाह ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने यह व्यवस्था प्रारंभ की है कि सभी सरकारी स्कूलों की कक्षाओं में आगे वाली पंक्ति में बदल-बदलकर विद्यार्थी बैठाले जाये। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम रिछफल के विद्यालय में मॉडल एवं स्मार्ट क्लास प्रारंभ करने के लिए 25 लाख रूपये की स्वीकृति देने की घोषणा की। साथ ही रिछफल मंे खेल  मैदान के लिए 5 लाख रूपये भी उन्होंने स्वीकृत करने की घोषणा की। षिक्षा मंत्री श्री शाह ने ग्राम रिछफल में आदिवासी कन्या छात्रावास स्वीकृत करने की घोषणा भी की। उन्होंने ग्राम रिछफल में अगले षिक्षा सत्र से वाणिज्य संकाय प्रारंभ करने तथा संगीत षिक्षक एवं खेल षिक्षकों के पद पर अतिथि षिक्षकों की भर्ती करने के निर्देष भी दिए।

No comments:

Post a Comment