AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 October 2016

ग्राम कोठा के स्कूल में केवीके द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

ग्राम कोठा के स्कूल में केवीके द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

खण्डवा 27 अक्टूबर 2016 - स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्डवा द्वारा ग्राम कोठा विकासखण्ड खालवा की हायर सेकेण्डरी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के षुरू में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा. सुभाष रावत ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के उपाय बताये। उन्हांेने पी.ए.टी परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. डी.के.वाणी ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता के महत्व को बताया तथा गॉंव में स्वच्छता अपनाने व खुले में षौच से गॉंव को मुक्त करने का संकल्प दिलवाया। डॉ. वाणी ने खेतों में नींदा नहीं उगने देने के उपाय बताये तथा खरपतवार को जानवरों के अपषिष्ट पदार्थोश्के साथ मिलाकर कम्पोस्ट बनाने की विभिन्न विधियों का वर्णन किया। डॉ. वाणी ने बताया कि गोबर के कण्डे बनाने के बजाय बायोगैस संयंत्र में उपयोग करने से उसी गोबर का आठ गुना परिणाम प्राप्त होता है, और बायोगैस संयंत्र में अस्सी प्रतिषत अनुदान भी है, अतः सभी कृषकों को इसे अपनाना चाहिए। स्कूल के प्राचार्य श्री नागोरे, अध्यापक श्री कमलेष जी ने वैज्ञानिकों का स्वागत किया व आभार माना जिन्होने  विद्यार्थियों को केरियर की जानकारी दी व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । इस अवसर पर लगभग स्कूल के 150 बालक- बालिकाओं ने जानकारी को आत्मसात किया। 

No comments:

Post a Comment