AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 20 October 2016

जिला स्तरीय गोपाल पुरूस्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

जिला स्तरीय गोपाल पुरूस्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

खण्डवा 20 अक्टूबर 2016 - सर्वाधिक दूध देने वाली गायों के पषुपालकों को गोपाल पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जाता है। इस योजना के तहत सभी विकासखण्डों से सर्वाधिक दूध देने वाली कुल 10 गायों को प्रतियोगिता में शामिल किया गया। उपसंचालक पषु चिकित्सा डॉ. जितेन्द्र कुल्हारे ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 50 हजार रूपये के प्रथम पुरूस्कार से श्री गौरव दिनेष निवासी बरूड़ विकासखण्ड छैगांवमाखन को पुरूस्कृत किया गया है। इनकी गिर नस्ल की गाय ने प्रतिदिन 15.432 लीटर के मान से दूध दिया था। द्वितीय पुरूस्कार के रूप में 25 हजार रूपये से श्री अभिषेक रमाषंकर निवासी सोनखेड़ी हरसूद को पुरूस्कृत किया गया। इनकी गाय ने 15.387 लीटर प्रतिदिन के मान से दूध दिया था। तृतीय पुरूस्कार से श्री मोहन मांगीलाल निवासी सैयदपुर विकासखण्ड छैगांवमाखन को पुरूस्कृत किया गया है। इनकी गिर नस्ल की गाय ने प्रतिदिन   14.425 लीटर के मान से दूध दिया था। इन्हें 15000 रूपये का पुरूस्कार दिया जायेगा। शेष 7 प्रतियोगियों को 5-5 हजार रूपये का सांत्वना पुरूस्कार दिया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment