AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 17 October 2016

शत्प्रतिशत टीकाकरण के लिए मिशन इन्द्रधनुष अभियान 7 से 14 नवम्बर

शत्प्रतिशत टीकाकरण के लिए मिशन इन्द्रधनुष अभियान 7 से 14 नवम्बर

खण्डवा 17 अक्टूबर 2016 - मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत् एक दिवसीय कार्यशाला में जिले के सभी सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, सुपरवाईजर्स को आवष्यक प्रषिक्षण व जानकारी सोमवार को ग्रॉण्ड होटल में आयोजित कार्यषाला में दी गई। कार्यषाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या व्दारा बताया गया है किं शत्प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए राज्य शासन व्दारा विशेष मिशन इन्द्रधनुष अभियान चार चरण में चलाकर टीकाकरण से छूटे हुए जन्म से 2 वर्ष तक के बच्चों का शत्प्रतिशत टीकाकरण करना है । साथ ही कोई गर्भवती माता टीकाकरण से छूटी हुई है इसके लिए ऐसे क्षेत्रों का आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व्दारा घर-घर जाकर सर्वे कर चिन्हांकन करें, जिसके अनुसार कार्ययोजना बनाकर टीकाकरण किया जायेगा । डॉ. अवास्या ने सभी को निर्देश दिये किं कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारी व कर्मचारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जोवगी इस हेतु अपना कार्य पूर्ण जबाबदारी से किया जाए । 
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार व्दारा बताया गया है के ऐसे क्षेत्र जहां स्वास्थ्य कार्यकर्ता का पद रिक्त है और जहां पर दो से तीन माह से टीकाकरण नहीं हुआ हो व मजरा-टोला, ईटभट्टा, निर्माण कार्य स्थान, वनग्राम आदि का सर्वे कर सूची तैयार की जावे और उसी के आधार पर टीकाकरण की कार्ययोजना बनाई जावें । कई कारणों से बच्चें टीकाकरण से वंचित रहे हो और ऐसे बच्चे जिनको पहला टीका लगा और दूसरा या तीसरा टीका नहीं लगें ऐसे बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा । डॉ. तंतवार ने सर्वे के प्रपत्रों को विस्तार से समझाया । मिशन इन्द्रधनुष अभियान चार चरणों में 7 से 14 नवम्बर, 7 से 14 दिसम्बर, 7 से 14 जनवरी तथा 7 से 14 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा । इस अभियान के तहत सूची के आधार पर छुटे हुए बच्चों को बुलाने के लिए जनप्रतिनिधि, पंच-सरपंच, सचिव, समाज सेवियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग लिया जायेगा। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. शिवराजसिंह चौहान, मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलोई, भी उपस्थित थे । 

No comments:

Post a Comment