AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 17 October 2016

पुनासा क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित

पुनासा क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित

खण्डवा 17 अक्टूबर 2016 - एकीकृत बाल विकास परियोजना पुनासा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए रिक्त पदो की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। ये आवेदन 27 अक्टूबर तक परियोजना कार्यालय पुनासा में प्रस्तुत किये जा सकते है। जिन आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता व सहायिका के पद रिक्त है उनमें मोरटक्का माफी क्रमांक 3, 4 व 5 , बिल्लौरा बुजुर्ग, दामखेड़ा खुर्द, बायफल, नानखेड़ामाफी, आमोदा ठेका, जामकोट बंजारी, माकड़मच्छ, गुयड़ा, मोरधड़ी 3 एवं 4 , इंधावड़ी, खुटलकलां, दौलतपुरा, मथेला, पिपलकोटा, बड़नगर रैयत सिंगाजी, कुटावदा टांडा, रिछी, पुनासा क्रमांक 7, नवलगांव, करोली, अंजनियाकलां, नेतनगांव, बावड़िया, बांगरदा 3 व 4 , गुलगांव रैयत, बोराड़ी माल, दियानतपुरा, फिफराड़, जलकुआं, भगवानपुरा, जामनिया, मोहद, बीड़ क्रमांक 4, मूंदी का वार्ड क्रमांक 9, एवं ओंकारेष्वर वार्ड क्रमांक 1 , में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 1-1 पद रिक्त है। जबकि गोराड़िया-2, दियानतपुरा एवं मथेला में सहायिका का एक-एक पद रिक्त है।
परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना पुनासा ने बताया कि आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है तथा कार्य दिवसों में दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच कार्यालय में जमा कराये जा सकते है। आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता, मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, आदि की छायाप्रति संलग्न करना होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम 12 वीं कक्षा व आंगनवाड़ी सहायिका के लिए न्यूनतम 5 कक्षा पास होना आवष्यक है। आवेदिका की आयु 1 जनवरी 2016 की स्थिति में 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कार्यकर्ता पद के लिए चयनित होने पर 5000 रूपये प्रतिमाह मानदेय तथा सहायिका पद के लिए चयनित होने पर 2500 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment