AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 19 October 2016

उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के लिये किसान अपना पंजीयन करायें

उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के लिये किसान अपना पंजीयन करायें

खण्डवा 19 अक्टूबर 2016 - राज्य शासन के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये विभाग में मध्यप्रदेश फार्मर सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसके अंतर्गत सॉफ्टवेयर में विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का विवरण दिया गया है। कृषक अपनी इच्छा अनुसार योजनाओं में पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। पंजीकरण में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है, बिना आधार कार्ड के पंजीकरण नहीं होगा। कृषकों से आग्रह किया गया है कि पंजीकरण करवाने हेतु कृषकगण वेबसाइट पर आधार कार्ड, फोटो पासपोर्ट साइज, खसरा बी-1, बैंक पास बुक, जिसमें लेन देन किया जाता है और अजा और अजजा वर्ग हेतु जाति प्रमाण-पत्र दस्तावेज के साथ कियोस्क सेंटर पर जायें।
उपसंचालक उद्यानिकी श्री एस.एम. पटेल ने बताया कि उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक किसान अपना पंजीयन  ॅॅॅण्उचजिेण्उचण्हवअण्पद  पर करा सकते है। सभी योजनाओं का लाभ किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि उद्यानिकी विभाग द्वारा फल क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के तहत गेंदा व ग्लेडीओलस , मसाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के तहत धनिया, मिर्च, हल्दी, अदरक, सब्जी क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के तहत टमाटर , करेला, गिलकी, आलू, व कदू वर्गीय सब्जीयांे के उत्पादन के लिए मदद दी जाती है। इसके अलावा संरक्षित खेती के लिए नेट हाउस, पोली हाउस, मल्चिंग के लिए , यंत्रीकरण के तहत पावड़ ट्रीलर, टेªक्टर्स, मल्चलेईंग मषीन, फसलोत्तर प्रबंधन के तहत पेक हाउस , प्याज भण्डार गृह आदि तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप व स्प्रिंकलर के लिए मदद दी जाती है।

No comments:

Post a Comment