AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 25 October 2016

जामली सैयद मंे कृषि संगोष्ठी सम्पन्न

जामली सैयद मंे कृषि संगोष्ठी सम्पन्न

खण्डवा 25 अक्टूबर 2016 - कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्डवा द्वारा ग्राम जामली सैयद विकासखण्ड खण्डवा में स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम जामली सैयद, फतेहपुर व ग्राम बोदूल के 32 कृषकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम की षुरूआत करते हुए वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. डी. के. वाणी ने अपने आसपास के वातावरण में सफाई रखने के फायदे समझाये। उन्होंने खेत व जानवरो के कचरे से खाद बनाने व अन्य कचरे के निपटान की विधि बताते हुए वर्मी कम्पोस्ट व बायोगैस संयंत्र की विस्तृत जानकारी दी। डॉ. सुभाष रावत ने गॉव में सफाई के प्रति अनुषासन बरतने व गॉव को खुले में षौच से पूर्णतया मुक्त करने का संकल्प दिलाया। डॉ. मुकेष गुप्ता ने बच्चों में षुरू से ही स्वच्छता बरतनें की आदतो के विकास व उन्हें अपने आचरण से सिखाने की बात कही। इस अवसर पर उपस्थित गॉव जामली के कृषक मित्र श्री रामचरण पगारे, श्री दिपक राठौर, श्री मंगलसिंह, श्री देवेन्द्र सिंह व बोदूल के श्री रमेष प्रेमचंद, श्री लोकेन्द्र सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये व स्वच्छता को जीवन में आचरण बनाने का संकल्प लिया। अंत में उपस्थित कृषकों ने इस पहल के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment