AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 19 October 2016

कोहदढ़ के स्वास्थ शिविर में 190 मरीजों का किया उपचार

कोहदढ़ के स्वास्थ शिविर में 190 मरीजों का किया उपचार

खण्डवा 19 अक्टूबर 2016 - विकास खण्ड पंधाना के ग्राम कोहदढ़ में बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 190 मरीजों का उपचार कर उन्हें निःषुल्क दवाईयां दी गई। षिविर में 27 गर्भवती महिलाओ की हीमोग्लोबिन, शुगर, एल्वुमिन, ब्लड ग्रुप, एच.आई.व्ही. जांच की गई जिसमें 5 हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें उचित सलाह दी गई। शिविर में जिला अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ. दीप्ति गुप्ता, एम.डी. मेडिसीन डॉ. आशिष मण्डलोई तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की डॉ. माधुरीसिंग, डॉ. अख्ल़ास अंसारी, डॉ. मनिष द्विवेदी, पैरामेेडिकल स्टॉफ व सुपरवाईजर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा आदि ने षिविर में सेवायें दी। शिविर में ग्रामीणों को स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी के साथ-साथ पोषण आहार, आयरन गोली की उपयोगिता, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण, स्वच्छता व शौचालय निर्माण आदि विषयों पर समझाईश भी दी गई। 

No comments:

Post a Comment