AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 10 October 2016

जिले की सभी निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने का संकल्प लें - कलेक्टर श्रीमती नायक

जिले की सभी निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने का संकल्प लें
- कलेक्टर श्रीमती नायक


खण्डवा 10 अक्टूबर 2016 - जिला लोक षिक्षा समिति खण्डवा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने जिले के समस्त विकासखण्ड षिक्षा अधिकारियों एवं पदेन सचिव विकासखण्ड लोक षिक्षा समिति को अभियान चलाकर समय-सीमा में लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देष दिये है। कलेक्टर श्रीमती नायक ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में प्रत्येक ग्राम पंचायत, वार्ड, नगर पंचायत, नगर निगम के अंतर्गत स्वः प्रेरणा से निरक्षरों को साक्षर किये जाने के कार्यक्रम हेतु प्रेरकों का नामांकन कउाींदकूं/उचण्दपबण्पद पर रजिस्टर्ड करने के लिए कहा है। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र के निरक्षर महिला व पुरूषों को साक्षर बनाने का प्ररण लेवे तथा प्रेरक के रूप में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें। बैठक में उन्होंने स्वयं भी प्रेरक के रूप में कार्य करने की सहमति देकर दो महिलाओं उर्मिला एवं मंजू को साक्षर करने का संकल्प लिया ।
कलेक्टर श्रीमती नायक ने जिले की महिला साक्षरता दरष्षत-प्रतिषत किये जाने हेतु आगामी मूल्यांकन में समस्त महिलाओं को सम्मलित करने के निर्देष दिये। उन्होंने जिले के विकासखण्ड अधिकारियों को महिला सषक्तिकरण अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी, समाजसेवीयों, गणमान्य नागरिकों, कालेज एवं स्कूलों में अध्ययनरत युवाओं तथा विद्यादान योजना के प्रेरकों से संपर्क कर, कार्ययोजना निर्माण करने हेतु निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने निर्देषित किया कि समय-सीमा में विकासखण्ड षिक्षा अधिकारियों द्वारा दिये गये लक्ष्य में से कम से कम 80 प्रतिषत निरक्षर महिलाओं को साक्षर करने का लक्ष्य पूर्ण नहीं किया जा सका तो उनके विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है। जिले के सभी हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए भारत स्वच्छता अभियान अंतर्गत अपनी शाला मंे कचरा निष्पादन पर कार्ययोजना बनाकर 15 नवंबर तक जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देषित किया गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ कार्ययोजना को जिला स्तर पर जिलाधीष द्वारा प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जावेगा। बैठक मंे जिले के डाईट प्राचार्य श्री संजीव कुमार भालेराव, डी.पी.सी श्री आर.के. सेन, जनषिक्षण संस्थान की निदेषक, श्रीमती माधुरी शर्मा, सहित सभी विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment