AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 14 October 2016

फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

खण्डवा 14 अक्टूबर 2016 - फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ हो चुका है। इस कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी 2017 को जो व्यक्ति 18 वर्ष के हो रहे हैं या हो गये हैं, उनके नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाना हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने बताया कि सभी प्रकार के फार्म मतदाताओं को निःषुल्क उपलब्ध करायें जा रहे है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे निर्वाचन नामावली में आवष्यक संषोधन, नाम जुड़वाने अथवा कटवाने की कार्यवाही 31 अक्टूबर से पूर्व आवष्यक रूप से करा लें। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी पात्र मतदाता के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिये सम्बन्धित व्यक्ति से रंगीन फोटो एवं आयु प्रमाण पत्र लेंगे तथा फार्म-6 भरवा कर मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की कार्यवाही करेंगे। इसके अलावा ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है या अन्यत्र निवास करने चले गये है उनके नाम काटने के लिए फार्म-7 भी बी.एल.ओ. द्वारा इस दौरान स्वीकार किये जायेंगे एवं नाम काटने की कार्यवाही की जायेगी। अपने नाम अथवा पिता के नाम अथवा उम्र या जन्म तिथि में आवष्यक संषोधन के लिए फार्म-8 लेने का कार्य भी बी.एल.ओ. इस दौरान अपने अपने मतदान केन्द्र पर करेंगे। इसके अलावा इनके मतदाता फोटो परिचय पत्र खो गये है वे 25 रूपये का चालान प्रस्तुत कर डुप्लिकेट फोटो परिचय पत्र प्राप्त की कार्यवाही भी कर सकेंगे। 

No comments:

Post a Comment