AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 10 October 2016

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों हेतु 27 तक करें आवेदन

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों हेतु 27 तक करें आवेदन

खण्डवा 10 अक्टूबर 2016 - एकीकृत बाल विकास परियोजना खालवा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए रिक्त पदो की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। ये आवेदन 27 अक्टूबर तक परियोजना कार्यालय खालवा में प्रस्तुत किये जा सकते है। जिन आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता व सहायिका के पद रिक्त है उनमें खालवा, मोहनियाभांम, खालवा सरकार, गाडबेड़ी, मोजावाड़ी, उदियापुरा रैयत, ढकोची, कुम्हारखेड़ा, करवानी, खोखरिया, भगावा, हिरापुर, आषापुर, कुण्डईमाल, साल्याखेड़ा, मलगांव, , सुकवी, दोंगलिया, सरमेष्वर, गदड़िया, खारी रैयत, डाबिया, टिमरनी, लंगोटी, रोषनी, लखनपुर बंदी, सेमल्या, गोलखेड़ा, गोगईपुर, झारीखेड़ा, आवल्या नागोतार, सुन्दरदेव में कार्यकर्ता व सहायिका का 1-1 पद रिक्त है एवं खारकला पंचायत में कार्यकर्ता व सहायिका के 2-2 पद रिक्त है। जबकि भागपुरा , केकडिया, जामन्याखुर्द, मदनी, जोगीबेड़ा, मोहनियाभाम, आवल्या नागोत्तर, जमधड़, अहमदनगर, गारबेड़ी, हरवंषपुरा व रोषनी में केवल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का 1-1 पद रिक्त है। इसी तरह चबुतरा, देवली खुर्द, खालवा-6, खालवा-3, खोरदा, डाबिया, चटूबटू, चाईड़िदा, गोगईपुरा, मेढ़ापानी, ढकोची-2 , बिचपुरी, गुलईमाल में केवल सहायिका का 1-1 पद रिक्त है। 
परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना खालवा ने बताया कि आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है तथा कार्य दिवसों में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच कार्यालय में जमा कराये जा सकते है। आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता, मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, आदि की छायाप्रति संलग्न करना होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम 12 वीं कक्षा व आंगनवाड़ी सहायिका के लिए न्यूनतम 5 कक्षा पास होना आवष्यक है। आवेदिका की आयु 1 जनवरी 2016 की स्थिति में 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कार्यकर्ता पद के लिए हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण आवेदकों के चयनित होने पर 5000 रूपये प्रतिमाह मानदेय तथा सहायिका पद के लिए चयनित होने पर 2500 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment