AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 28 October 2016

जनसहयोग से पोषण आहार देने के लिए संचालित है ‘स्नेह सरोकार योजना‘

जनसहयोग से पोषण आहार देने के लिए संचालित है ‘स्नेह सरोकार योजना‘

खण्डवा 28 अक्टूबर 2016 - शासन द्वारा अति कम वजन के बच्चों की मदद के लिए स्नेह सरोकार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आंगनवाड़ी केन्द्र के अति कम वजन वाले बच्चों को शासकीय सेवकों, जनप्रतिनिधि, समुदाय, औद्योगिक घरानों, संस्थाओं द्वारा पोषण स्तर में सुधार हेतु गोद लिया जाता है या आंगनवाड़ी केन्द्र हेतु सामग्री दी जाती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र के अति कम वजन वाले बच्चों हेतु दिये जाना वाला सहयोग एक समय अथवा निर्धारित 3 माह, 6 माह, 1 वर्ष या इससे अधिक अवधि के लिये हो सकता है। अति कम वजन वाले बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र भेजने हेतु सलाह, सहायता अथवा चिकित्सीय उपचार के लिए सहयोग एक समय के लिये हो सकता है। किसी अति कम वजन वाले बच्चों को निर्धारित अवधि के लिए गोद लेकर उसके पोषण सुधार हेतु आवष्यक सहयोग यथा अतिरिक्त पोषण आहार, दूध , प्रोटीन, विटामिन सलाह अनुसार उपलब्ध कराना। इसके अतिरिक्त आंगनवाड़ी केन्द्र हेतु संसाधन, सामग्री के रूप में आंगनवाड़ी भवन हेतु भूमि, भवन निर्माण , पंखे, बिजली, यूनिफार्म इत्यादि सहयोग दिया जा सकता है।
स्नेह सरोकार कार्यक्रम का उद्देष्य
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति में सुधार लाने हेतु आंगनवाड़ी केन्द्रों द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में जनभागीदारी को बढ़ावा देना और जन सहयोग के माध्यम से इनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित कराना। आंगनवाड़ी केन्द्र के संचालन में सुधार एवं अति कुपोषित बच्चों को समान्य स्तर पर लाने के लिए आवष्यक धनराषि की व्यवस्था के उद्देष्य से कोई भी व्यक्ति, संस्था मध्यप्रदेष के किसी भी आंगनवाड़ी केन्द्र के संचालन में सहयोग कर सकते है। इस हेतु वे अपना योगदान धनराषि, सामग्री, भूमि के रूप में कर सकते है।
किन-किन क्षेत्रों में सहयोग दिया जा सकता है 
आंगनवाड़ी भवन एवं परिसर हेतु भूमि, आंगनवाड़ी भवन का निर्माण, कक्षों का निर्माण, पूर्व से निर्मित भवनों का सुधार कार्य, रंग रोगन, बाउण्ड्रीवाल का निर्माण, हेण्डपम्प की स्थापना, बाल सुलभ शौचालय का निर्माण, आउट-डोर एवं इन-डोर खेल सामग्री का प्रदाय, बच्चों को यूनिफार्म उपलब्ध कराना, आंगनवाड़ी केन्द्र के संचालन में आवष्यक स्थाई, अस्थाई सामग्री जैसे - पंखा, घड़ी, फर्नीचर, बर्तन आदि का प्रदाय करने में सहयोग दे सकते है।
अति कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु
 अति कम वजन के बच्चों में पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए आवष्यक वित्तीय सहयोग अथवा सामग्री का प्रदाय करना, अति कम वजन वाले बच्चों को आवष्यकतानुसार पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भेजने हेतु आवष्यक सहयोग प्रदान करना, अति कम वजन वाले बच्चों के परिवारों को रोजगार मूलक कार्यो से जोड़ना जैसे - सब्जी, फल, दूध आदि का उत्पादन , पषुपालन आदि जिससे अति कम वजन वाले बच्चों के परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकें, अति कम वजन वाले बच्चों एवं उसके परिवार को आवष्यकतानुसार वित्तीय, सामग्री के रूप में सहायता उपलब्ध कराना। अति कुपोषित बच्चों को वित्तीय सहायता देने के पूर्व तथा सहायता देने के बाद हुआ परिवर्तन का समस्त रिकार्ड परियोजना स्तर पर रखा जायेगा। 

No comments:

Post a Comment