AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 10 October 2016

निःशक्त विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर

निःशक्त विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर

खण्डवा 10 अक्टूबर 2016 - महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में अध्ययनरत निःशक्त विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के प्रकरण भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किये जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि पूर्व में 30 सितम्बर निर्धारित की गई थी, परन्तु अब तिथि में परिवर्तन कर राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर कर दी गई है। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के उप संचालक श्री बी.सी. जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन ऑनलाइन करते समय फार्म में आधार नम्बर एवं आधार से लिंक बैंक खाता नम्बर अनिवार्यतः दर्ज किया जाना है। बिना आधार लिंक के बैंक खाते के आधार पर भारत सरकार द्वारा निःशक्त विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया जायेगा। आधार नम्बर नहीं होने की स्थिति में आधार नम्बर के स्थान पर आधार पंजीयन क्रमांक अथवा बैंक खाता क्रमांक भी पोर्टल पर पंजीयन हेतु उपयोग किया जा सकता है। यह व्यवस्था भारत सरकार द्वारा पोर्टल पर उपलब्ध करवाई गई है।

No comments:

Post a Comment