AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 17 October 2016

कलेक्टर ने मजदूरी की नई दरें घोषित की

कलेक्टर ने मजदूरी की नई दरें घोषित की

खण्डवा 17 अक्टूबर 2016 - प्रदेष के श्रमायुक्त द्वारा घोषित मंहगाई भत्ते की दरों के आधार पर कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने 1 अक्टूबर,2016  से 31 मार्च 2017 तक के लिए मजदूरी की नई दरें घोषित की है। जारी आदेष के अनुसार विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भौगी कर्मचारियों एवं श्रमिकों के मासिक वेतन एवं दैनिक वेतन की जो दरें लागू की गई है उनमें अकुशल श्रमिक को प्रतिमाह 6950 का भुगतान किया जायेगा ,जिसमें 6500 रूपये मूल वेतन एवं 450 रूपये प्रतिमाह मंहगाई भत्ता शामिल है। दैनिक रूप से भुगतान करने की स्थिति में अकुषल श्रमिक का दैनिक वेतन 217 रूपये प्रतिदिन एवं मंहगाई भत्ता 15 रूपये प्रतिदिन के मान से कुल दैनिक वेतन 232 रूपये प्रतिदिन अकुषल श्रमिक को भुगतान किया जायेगा।  
अर्द्ध कुशल श्रमिक को प्रतिमाह 7807 का भुगतान किया जायेगा ,जिसमें 7057 रूपये मूल वेतन एवं 750 रूपये प्रतिमाह मंहगाई भत्ता शामिल है। दैनिक रूप से भुगतान करने की स्थिति में अर्द्ध कुषल श्रमिक का दैनिक वेतन 235 रूपये प्रतिदिन एवं मंहगाई भत्ता 25 रूपये प्रतिदिन के मान से कुल दैनिक वेतन 260 रूपये प्रतिदिन अर्द्ध कुषल श्रमिक को भुगतान किया जायेगा।  
कुशल श्रमिक को प्रतिमाह 9185 का भुगतान किया जायेगा ,जिसमें 8435 रूपये मूल वेतन एवं 750 रूपये प्रतिमाह मंहगाई भत्ता शामिल है। दैनिक रूप से भुगतान करने की स्थिति में कुषल श्रमिक का दैनिक वेतन 281 रूपये प्रतिदिन एवं मंहगाई भत्ता 25 रूपये प्रतिदिन के मान से कुल दैनिक वेतन 306 रूपये प्रतिदिन कुषल श्रमिक को भुगतान किया जायेगा।  
उच्च कुशल श्रमिक को प्रतिमाह 10485 का भुगतान किया जायेगा ,जिसमें 9735 रूपये मूल वेतन एवं 750 रूपये प्रतिमाह मंहगाई भत्ता शामिल है। दैनिक रूप से भुगतान करने की स्थिति में उच्च कुषल श्रमिक का दैनिक वेतन 325 रूपये प्रतिदिन एवं मंहगाई भत्ता 25 रूपये प्रतिदिन के मान से कुल दैनिक वेतन 350 रूपये प्रतिदिन उच्च कुषल श्रमिक को भुगतान किया जायेगा।  

No comments:

Post a Comment