AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 22 October 2016

खुले में शौंच से मुक्त होने वाली ग्राम पंचायतों को प्राथमिक्ता से दी जायेगी विकास के लिये राषि - कलेक्टर श्रीमती नायक

खुले में शौंच से मुक्त होने वाली ग्राम पंचायतों को प्राथमिक्ता से दी जायेगी विकास के लिये राषि - कलेक्टर श्रीमती नायक
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आयोजित की गयी उत्कृष्ट कार्य करने वाले
जन प्रतिनिधियों की कार्यशाला  

खण्डवा 22 अक्टुबर 2016 - ग्राम पंचायतों के विकास के लिये विभिन्न मदो से मिलने वाली राषि को प्राथमिकता से उन ग्राम पंचायतों में दिया जायेगा जो खुले में शौच से मुक्त हो गयी है। यह बात कलेक्टर श्रीमती स्वाती मीणा नायक ने स्वच्छ भारत मिषन अंतर्गत ग्राम पंचायतो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियो की कार्यषाला के दौरान कही गई। ज्ञात हो कि 22 अक्टुबर को कलेक्टर सभागृह में स्वच्छ भारत मिषन अंतर्गत कार्यषाला का आयोजन किया गया था जिसमें उन जिला पंचायत सदस्यो, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच आदि जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओ को बुलाया गया था जिनके द्वारा ग्राम पंचायतो को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिये उत्कृष्ट कार्य किये गये है। कार्यषाला में कलेक्टर श्रीमती नायक ने कहा कि ऐसी ग्राम पंचायते जो खुले में शौच मुक्त हुई है उन्हें शासन स्तर से मिलने वाले 14वे वित्त आयोग, अनुसूचित जाति, जनजाती विकास मद, कलेक्टर जनभागीदारी आदि की राषि प्राथमिकता से दी जायेगी, जिससे कि उन ग्राम पंचायतों में ठोस कचरे के निपटान का उचित प्रबंधन हो सके व गंदे पानी के बहाव को रोकने के लिये नालियो का निर्माण किया जा सके। कार्यषाला के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे ने बताया कि किस प्रकार वह उनकेे क्षेत्र में भ्रमण कर ग्रामीणों को शौचालय की उपयोगिता एवं खुले में शौच के दुष्परिणामों से अवगत करा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भाटे द्वारा निमाड़ी भाषा में सभी जनप्रतिनिधियों से कहा गया कि जिन हितग्राहियों द्वारा शौचालय का निर्माण किया जा रहा है उन्हें आवष्यक सहयोग प्रदान करें एवं यदि उन्हें सामग्री खरीदने में समस्या आ रही है तो उन्हंे दुकानदार से सामग्री दिलवाने में मद्द करे व शासन से अनुदान राषि मिल जाने पर दुकानदार का भुगतान भी हितग्राही से करवायें। 
कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा कहा गया  कि जो ग्राम पंचायते खुले में शौच से मुक्त हो गई है वहां पर ठोस व तरल अपषिष्ट के प्रबंधन के लिये कार्य किये जायेंगे, ऐेसी ग्राम पंचायतो में ग्रामीणों को ठोस अपषिष्ट से वर्मी खाद्य बनाने का प्रषिक्षण दिया जायेगा जिससे ठोस अपषिष्ठ का निपटान भी हो एवं ग्रामीणो को रोजगार भी मिल सके। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा श्रीमती सुचिस्मिता सक्सेना द्वारा कहा गया कि जो ग्राम पंचायते खुले में शौंच से मुक्त हो गयी हैं वहां महिलाओं के समूहो व वानर दल द्वारा समय-समय पर निरीक्षण जारी रखा जाये जिससे कोई व्यक्ति पुनः खुले में शौच जाना शुरू न करे सीईओ श्रीमती सक्सेना द्वारा कहा गया कि जिन ग्राम पंचायतों में महिलाओं एवं बालिकाओं ने प्रेरणा दी है वहा ग्रामीणों के व्यवहार में परिवर्तन आया है। कार्यषाला के दौरान बलडी जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री पंकज पटेल के द्वारा बलडी जनपद को ओडीएफ करने हेतु बनायी गई कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण दिया गया साथ ही ग्राम पंचायत दीवाल, अमलपुरा, बोरगांव, धनोरा, पिपलानी, तोरनिया, चमाटी, मोगंलरैयत एवं कोलगांव के जनप्रतिनिधियो द्वारा बताया गया कि उनकी पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिये उनके द्वारा किस तरह व क्या प्रयास किये गये है। कार्यषाला में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवीकिषन चौधरी स्वच्छ भारत मिषन की जिला समन्वयक श्रीमती शीतलसिंह व अन्य जनप्रतिनिधी व विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment