AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 21 October 2016

विश्व आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस पर जन जागृति रैली सम्पन्न

विश्व आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस पर जन जागृति रैली सम्पन्न

खण्डवा 21 अक्टूबर 2016 - विश्व आयोडिन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस पर शुक्रवार को जन जागृति रैली को महापौर श्री सुभाष कोठारी ने जिला चिकित्सालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि रैली में नर्सिंग छात्राएंे, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व्दारा शहर में तख्तियों बैनर व माईकिंग के माध्यम से संदेश दिया गया कि आयोडीन युक्त नमक खाईये और घेंघा रोग को भगाईये। आयोडीन की कमी का पता थायराईड ग्रंथी में सूजन से पता लग जाता है जिसे गाईटर घेंघा कहते है। गर्भवती महिलाओं में आयोडीन की कमी के कारण बच्चें का शारीरिक व मानसिक विकास ठीक से नहीं हो पाता है। साथ ही मनुष्यों में भी इसकी कमी को दूर करने के लिए हमेशा आयोडिन युक्त नमक का उपयोग ही करना चाहिए जिससे घेंघा रोग जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है । आयोडीन नमक रोजाना प्रयोग करने से शरीर चुस्त दिमाग, और स्वस्थ्य शरीर, उर्जा  से भरपूर, अधिक कार्यक्षमता, स्वस्थ्य बच्चों का जन्म, गर्भ में शिशु का शारीरिक व मानसिक रूप से पूर्ण विकास बच्चे का तेज दिमाग, कक्षा मेें बेहतर प्रदर्शन, ज्यादा जागरूक , सही वृद्धि व विकास आदि लाभ होता है। आयोडीन युक्त नमक का उपयोग ना करने से हानि होती है, जैसे उर्जा में कमी, जल्दी थकावट, गर्भपात ,मरे बच्चों का जन्म, जन्म लेते ही शिशु की मृत्यु , मस्तिष्क का कम विकास होना , बच्चों का गूंगा, बहरापन, मंद बुद्धि, आदि हानियॉं होती है । महापौर व्दारा जिला अस्पताल में आयोडीन युक्त नमक खाने का सन्देश हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर भी किये। यह रैली शिवाजी चौक, इमलीपुरा, बड़ाबम, रेल्वे स्टेशन रोड़, बॉम्बे बाजार, घंटाघर से होते हुए वापस जिला चिकित्सालय परिसर में सम्पन्न हुई । रैली में सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलोई, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी योगेश शर्मा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment