AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 28 October 2016

राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र में संयुक्त बैठकें आयोजित करें - कलेक्टर श्रीमती नायक

राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र में संयुक्त बैठकें आयोजित करें
- कलेक्टर श्रीमती नायक

खण्डवा 28 अक्टूबर 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देष दिए कि वे अपने राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय सीमा में करें। कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में कहा कि सभी एसडीएम माह में एक बार अपने क्षेत्र के पटवारियों की संयुक्त बैठक लेकर उनसे माह में किए गए नामांतरण बटवारें, सीमांकन आदि की जानकारी एकत्र करें तथा जिला मुख्यालय पर निर्धारित प्रारूप में हर माह भिजवायें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना के अलावा जिले के सभी एसडीएम , तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे। बैठक में उन्हांेने सामुदायिक अधिकार पत्र तैयार निर्धारित प्रारूप में भरवाने कराने के निर्देष दिए।  बैठक में वन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त सर्वे करने के निर्देष भी दिए।
बैठक मंे कलेक्टर श्रीमती नायक ने सभी एसडीएम को ब्लॉक लेवल पर बैठक लेने की तिथियां निर्धारित करने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में निर्देष दिए कि सीमांकन, बटवारा व नामांतरण के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाये तथा माह के अंत तक अद्यतन जानकारी कलेक्ट्रेट भेजे। इसके अलावा उन्होंने वनभूमि व्यवस्थापन, जनसुनवाई में लंबित प्रकरणों, ऋण पुस्तिका, वन अधिकार के तहत दावा प्रगति एवं निराकरण तथा राजस्व नक्षों के अद्यतनीकरण कार्य की भी समीक्षा की।

No comments:

Post a Comment