AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 10 October 2016

उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के लाभ के लिये आधार कार्ड जरुरी

उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के लाभ के लिये आधार कार्ड जरुरी

खण्डवा 10 अक्टूबर 2016 - राज्य शासन के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये विभाग में मध्यप्रदेश फार्मर सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसके अंतर्गत सॉफ्टवेयर में विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का विवरण दिया गया है। कृषक अपनी इच्छा अनुसार योजनाओं में पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। पंजीकरण में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है, बिना आधार कार्ड के पंजीकरण नहीं होगा। कृषकों से आग्रह किया गया है कि पंजीकरण करवाने हेतु कृषकगण वेबसाइट पर आधार कार्ड, फोटो पासपोर्ट साइज, खसरा बी-1, बैंक पास बुक, जिसमें लेन देन किया जाता है और अजा और अजजा वर्ग हेतु जाति प्रमाण-पत्र दस्तावेज के साथ कियोस्क सेंटर पर जायें।

No comments:

Post a Comment