राजस्व अधिकारी प्रकरणों के निराकरण में गति लायें तथा वसूली बढ़ायें - कलेक्टर श्रीमती नायक
खण्डवा 11 जुलाई, 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने न्यायालयों में सप्ताह में 2-3 दिन अवष्य बैठें तथा लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में उपस्थित सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देष दिए कि वे राजस्व वसूली बढ़ायें तथा आवष्यक होने पर कुर्की की कार्यवाही भी करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, व श्रीमती मंगला भालेराव, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती नायक ने निर्देष दिए कि खेतों की ओर जाने वाले मार्गो से अतिक्रमण हटवायें ताकि किसानों को खेतों तक जाने में परेषानी न हो। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने अपने अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों का आकस्मिक निरीक्षण करने तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करने के निर्देष भी दिए। उन्हांेने ओंकारेष्वर में पृथक से तहसील कार्यालय स्वीकृत कराने के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देष एसडीएम पुनासा को दिए। कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में निर्देष दिए कि सीमांकन, बटवारा व नामांतरण के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाये तथा माह के अंत तक अद्यतन जानकारी कलेक्ट्रेट भेजें।
No comments:
Post a Comment