AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 July 2016

कलेक्टर श्रीमती नायक ने अधिकारियों को नये सिरे से दायित्व सौंपे

कलेक्टर श्रीमती नायक ने अधिकारियों को नये सिरे से दायित्व सौंपे

खण्डवा 29 जुलाई, 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने प्रशासकीय व्यवस्थाओं में सुधार लाने की दृष्टि से कलेक्ट्रेट के अधिकारियों को नये सिरे से दायित्व सौंपे है। जारी आदेष के अनुसार अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना को अपर जिला दण्डाधिकारी के साथ साथ होमगार्ड, पासपोर्ट, विषेष विवाह अधिनियम, के तहत मेरिज ऑफिसर, षस्त्र लायसेंस, खनिज, ई गवर्नेंस, भूअर्जन संबंधी कार्यो के साथ साथ  उप जिला निर्वाचन अधिकारी का दायित्व भी सौंपा गया है। 
इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल डामोर को जिला सत्कार शाखा, प्रभारी अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण का दायित्व सौंपा गया है। संयुक्त कलेक्टर डॉ. प्रियंक गोयल को षिकायत शाखा, लोक सेवा गारंटी शाखा, सी.एम. हेल्पलाईन, षिकायत पेटियों से प्राप्त षिकायतों के निराकरण व जनसमाधान शाखा का दायित्व सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री अरविंद चौहान को नजूल शाखा, उत्कृष्ट व केन्द्रीय विद्यालय, एस.एन. कॉलेज, ओंकारेष्वर ट्रस्ट, सैनिक कल्याण, रोगी कल्याण समिति संबंधी कार्य सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषासिंह को सूचना का अधिकार, मानव अधिकार आयोग, बालश्रम व जनगणना शाखा का प्रभारी बनाया गया है। 

No comments:

Post a Comment