AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 July 2016

सामुदायिक विकास एवं नेतृत्व संबंधी पाठ्यक्रम की कक्षाएं आज से

सामुदायिक विकास एवं नेतृत्व संबंधी पाठ्यक्रम की कक्षाएं आज से

खण्डवा 30 जुलाई, 2016 - महात्मा गांधी चित्रकुट ग्रामोदय विष्वविद्यालय चित्रकूट जिला सतना के माध्यम से समाज कार्य स्नातक पाठयक्रम सामुदायिक नेतृत्व में मध्यप्रदेष के 313 विकासखण्डों में जिला स्तर पर चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने मध्यप्रदेष की महत्वकांक्षी कार्यक्रम के तहत प्रथम एवं द्वितीय वर्ष कक्षाओं का शुभारंभ 31 जुलाई को किया जा रहा है। यह पाठ्यक्रम खण्डवा जिले के 7 विकासखण्डों में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रातः 11 बजे से संचालित किया जायेगा। पाठयक्रम सामुदायिक विकास एवं नेतृत्व से संबंधित है। इस अवसर पर प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के पाठयक्रम अनुसार संबंधित विभागों के जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र संबंधित उत्कृष्ट विद्यालयों में उपस्थित रहना सुनिष्चित करे।

No comments:

Post a Comment