AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 July 2016

मॉडल स्कूलों में प्रवेष प्रक्रिया 5 अगस्त तक सम्पन्न होगी

मॉडल स्कूलों में प्रवेष प्रक्रिया 5 अगस्त तक सम्पन्न होगी

खण्डवा 29 जुलाई, 2016 - प्रदेश में शैक्षणिक रूप से पिछड़े 201 विकासखण्डों में केन्द्र सरकार के सहयोग से संचालित मॉडल स्कूलों में कक्षा-9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के अध्ययन की सुविधा रखी गयी है। प्रत्येक कक्षा में अधिकतम 80 सीट निर्धारित की गयी हैं। इस शैक्षणिक सत्र में मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों के प्रवेश के संबंध में लोक शिक्षण आयुक्त ने सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये हैं कि प्राप्त आवेदनों के आधार पर 30 जुलाई को प्रवर्गवार मेरिट क्रम में परीक्षा सूची जारी की जायेगी। मॉडल स्कूल के प्राचार्य को चयनित छात्रों की सूची 31 जुलाई को स्कूल के सूचना-पटल पर अनिवार्य रूप से लगाये जाने के लिये कहा गया है। चयन-सूची विकासखण्ड कार्यालय में भी चस्पा की जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारियों को मॉडल स्कूल की चयन प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त तक अनिवार्य रूप से पूरा किये जाने के लिये कहा गया है।

No comments:

Post a Comment