AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 20 July 2016

निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना में 7 लोगों को 4.75 लाख रू. की सहायता

निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना में 7 लोगों को 4.75 लाख रू. की सहायता

खण्डवा 20 जुलाई, 2016 - निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत निःषक्तजन के विवाह पर शासन द्वारा पूर्व में 25 हजार रूपये दिए जाते थे, जो कि 11 मार्च 2015 से बढ़ाकर 50 हजार रूपये कर दिए गए है। निःषक्तजन विवाह योजना के तहत दम्पत्ति में से पति व पत्नि दोनांे के निःषक्त होने पर कुल 1 लाख रूपये की सहायता दम्पत्ति को दी जाती है। इस योजना के तहत कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने जिले के कुल 7 निःषक्तजनों को 4.75 लाख रूपये की मदद स्वीकृत की है। जिन लोगों को यह सहायता दी गई है, उनमें वसीम निवासी नेहरू स्कूल के सामने खण्डवा को 25 हजार रूपये पुरानी दर से स्वीकृत किए गए है। दिनांक 11 मार्च के बाद हुए विवाहों में नई दर से राषि जिन दम्पत्तियों को स्वीकृत की गई है, उनमें राहुल निवासी सिहाड़ा, मुबारिक निवासी भोजाखेडी व सादाब निवासी मुस्लिम मोहल्ला पंधाना को 50- 50 हजार रूपये की मदद दी गई है। इसके अलावा मनीष निवासी सिहाड़ा व उसकी पत्नि ममता निवासी निजोरा माफी को कुल 1 लाख रूपये, मोहसीन निवासी भगत सिंह चौक खण्डवा व उसकी पत्नि अफसाना निवासी गुलमोहर कालोनी खण्डवा को कुल 1 लाख रूपये एवं नरेन्द्र निवासी रामनगर जसवाड़ी रोड खण्डवा व उसकी पत्नि तुलसा निवासी पोखरनीत खिरकिया जिला हरदा को कुल 1 लाख रूपये की प्रोत्साहन राषि स्वीकृत की गई है।

No comments:

Post a Comment