AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 21 July 2016

मौसमी बीमारियों के प्रति रहें सजग

मौसमी बीमारियों के प्रति रहें सजग

खण्डवा 21 जुलाई, 2016 -बारिश के मौसम में पर्यावरणीय परिस्थितियॉ विभिन्न बैक्टरिया आदि के पनपने के लिये अनुकूल हो जाती है। इसे देखते हुए सभी नागरिकों को मौसमी बिमारियों से बचाव के लिये सजग रहने की आवश्यकता है। वर्तमान मौसम में उल्टी, दस्त, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि के बढ़ने की आशंका रहती है। इसके मद्देनजर स्वास्थ विभाग द्वारा पर्याप्त तैयारियॉ की गई है। आवश्यक औषधियॉ एवं विशेष दल की व्यवस्था की गई है। विशेष कर डेंगू का वायरस साफ पानी में पनपता है। अतः इसके बचाव के लिये संवेदनशील क्षेत्रों में सर्वे कराया गया है। उल्टी एवं दस्त के बचाव हेतु सघन दस्त रोग पखवाड़ा सभी ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। इसमें शून्य से पॉच वर्ष की आयु समूह के बच्चों वाले घरों में ओआरएस के पैकेट प्रदान किये जा रहे है। ग्रामीणजनों को स्वच्छ पेयजल पीने, पानी उबाल कर पीने, तेल युक्त एवं बासी खाद्य पदार्थो का प्रयोग न करने आदि के विषय में जानकारी दी जा रही है। 

No comments:

Post a Comment