AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 July 2016

बीज , उर्वरक व कीटनाषक खरीदने पर दुकानदार से पक्का बिल अवष्य लें

बीज , उर्वरक व कीटनाषक खरीदने पर दुकानदार से पक्का बिल अवष्य लें

खण्डवा 29 जुलाई, 2016 -  उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे खेती के लिए बीज, उर्वरक या कीटनाषक खरीदते समय संबंधित फर्म से उसका पक्का बिल अवष्य लें। यदि विक्रेता उन्हें पक्का बिल नही देता है तथा उसके स्थान पर कच्ची रसीद या स्टीमेट ऑर्डर देता है तो उसकी षिकायत कृषि विभाग के अधिकारियों से करें। उन्होंने बताया कि पक्का बिल न देने की षिकायत प्राप्त होने पर संबंधित विक्रेता के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment