AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 July 2016

जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती नायक ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती नायक ने सुनी नागरिकों की समस्याएं  

खण्डवा 26 जुलाई, 2016 -  प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे शासन के निर्देषानुसार जिले के विभिन्न कार्यालयों में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत अधिकारी अपने विभाग से संबंधित आवेदनों का निराकरण करते है। इसीक्रम मंे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को नागरिकों के आवेदनों पर सुनवाई की गई। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक व अन्य जिला अधिकारियों के समक्ष आज लगभग दौ सौ नागरिकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किये। जनसुनवाई में खालवा क्षेत्र की वृद्धा राधा बाई ने अपने पौते बसंत के उपचार के लिए सहायता हेतु कलेक्टर श्रीमती नायक को आवेदन दिया। उसने बताया कि गत दिनांे बच्चा अचानक चिमनी गिरने से जल गया था, जिससे उसका उपचार कराना है, लेकिन गरीबी के कारण व उपचार नही करा पा रही है। कलेक्टर श्रीमती नायक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवास्या को बसंत का उपचार बीमारी सहायता योजना के तहत कराने के लिए प्रकरण तैयार करने के निर्देष दिए। 
इसके अलावा ग्राम राई खुटवाल निवासी चंपालाल , पंधाना रोड खण्डवा निवासी अखिल , इंदौर नाका खण्डवा निवासी रमेष , ग्राम खेरखेडा निवासी मांगीलाल व रमा कालोनी खण्डवा निवासी दीपक चंदवानी ने अपना बी.पी.एल कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कलेक्टर श्रीमती नायक को दिया, जिस पर उन्होंने संबंधित तहसीलदार से आवेदकों की गरीबी का परीक्षण कराकर पात्रता अनुसार बी.पी.एल. कार्ड बनवाने के निर्देष दिए। जनसुनवाई में गोगईपुर निवासी दिनेष ने कलेक्टर श्रीमती नायक को विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवेदक का विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के निर्देष दिए। ग्राम डोंगरगांव निवासी षिवराम व रामनगर खण्डवा निवासी मधुकर ने पेंषन संबंधित षिकायत कलेक्टर श्रीमती नायक से की, जिस पर उन्होंने संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पात्रता अनुसार पेंषन दिलाने के निर्देष दिए। कारपुर निवासी राजेष ने अपनी ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्रीमती नायक ने तहसीलदार को ऋण पुस्तिका बनवाने के निर्देष दिए। इसी तरह सहेजला निवासी शंकर सिंह ने मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलने की षिकायत कलेक्टर श्रीमती नायक से की, जिस पर उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ को पात्रता का परीक्षण कर मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के निर्देष दिए।

No comments:

Post a Comment