AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 July 2016

घंटाघर क्षेत्र रहेगा नो पार्किंग जोन, दो मार्गो को बनाया वन वे

घंटाघर क्षेत्र रहेगा नो पार्किंग जोन, दो मार्गो को बनाया वन वे

खण्डवा 25 जुलाई, 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने खण्डवा शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन तथा मुख्य बाजार में यातायात के दबाव को नियंत्रित करने के उद्देष्य से घंटाघर पार्क के दोनों ओर का क्षेत्र नो पार्किंग जोन घोषित किया है। इसके अलावा केवलराम चौराहे पर यातायात व्यवस्थित करने के उद्देष्य से वहां के आसपास के दो मार्गो को वन वे घोषित किया गया है। जारी आदेष के अनुसार कहारवाडी से खाराकुंआ होते हुये जुम्मन टेलर वाली रोड पर दो पहिया व चार पहिया वाहन जा तो सकेंगे, लेकिन जुम्मन टेलर से कहारवाड़ी की ओर जाने के लिए यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह टपालचाल चौराहे से फूलगली होते हुये केवलराम चौराहे की तरफ वाहनों के जाने पर प्रतिबंधित रहेगा। 

No comments:

Post a Comment