AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 July 2016

अगस्त माह में 39 नसबंदी षिविर आयोजित होंगे

अगस्त माह में 39 नसबंदी षिविर आयोजित होंगे

खण्डवा 30 जुलाई, 2016 - परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् अगस्त माह में जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में  महिला व पुरूषों के लिए 39 नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी, पुनासा, व सुलगांव में 3, 10, 17, 24  व 31 अगस्त को इंदौर के डॉ. कंसल नसबंदी ऑपरेषन करेंगे। इसी तरह खालवा , हरसूद व सिंगोट मंे 5, 12, 19 व 26 अगस्त को इंदौर के डॉ. महाडिक ऑपरेषन करेंगे, जबकि छैगांवमाखन व खण्डवा में 1, 8 , 22 व 29 अगस्त को एवं पंधाना में 4, 11, 22 व 29 अगस्त को जिला चिकित्सालय में इंदौर के डॉ. एम.एल. पंत ऑपरेषन करेंगे। डॉ. अवास्या ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर की नसबंदी कराने वालों के ऑपरेषन जिला चिकित्सालय खण्डवा में तथा किल्लौद क्षेत्र के हितग्राहियों के नसबंदी ऑपरेषन हरसूद स्वास्थ्य केन्द्र में किए जायेंगे। जिला अस्पताल खण्डवा में डॉ. श्रीमती लक्ष्मी डोडवे प्रतिदिन एल.टी.टी. ऑपरेषन कर महिलाओं की नसबंदी करती है, जबकि पुरूष नसबंदी डॉ. शक्तिसिंह राठौर व्दारा प्रतिदिन की जाती है । सभी आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ताआंे को निर्देश है दिये गये कि शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें एवं नसबंदी हितग्राहियों को प्रेरित कर इन शिविरों में भेजे । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अवास्या ने बताया कि नसबंदी कराने वाले हितग्राही पुरूष को 2000 रू. नगद व  प्रेरक को  300 रू. नगद दिये जायेगें तथा महिला नसबंदी हितग्राही को 1400 रू. व प्रेरक को 200 रू. नगद दिये जावेगंे। प्रसव पश्चात् 7 दिन के अन्दर नसबंदी कराने पर प्रसूता को रू. 2200/- तथा प्रेरक को रू. 300/- दिये जाते है।  

No comments:

Post a Comment