AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 23 July 2016

जिला स्तरीय मध्यप्रदेश पयर्टन क्विज प्रतियोगिता आयोजित

जिला स्तरीय मध्यप्रदेश पयर्टन क्विज प्रतियोगिता आयोजित 


खण्डवा 23 जुलाई, 2016 - मध्यप्रदेष राज्य पर्यटन विकास भोपाल द्वारा जिला पर्यटन संर्बधन परिषद (डी.टी.पी.सी.) के माध्यम से प्रदेष के पर्यटन से संबंधित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा में किया गया। जिले के 67 शासकीय व अषासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। प्रथम चरण की लिखित परीक्षा में उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेषगंज, शासकीय हाई स्कूल डुल्हार व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंधाना सफल रहे। द्वितीय राउण्ड के लिए 6 विद्यालयों का चयन किया गया, जिन्हें पर्यटन स्थल के नाम से टीम गठित की गई। जिसमें दादाजी धाम, महेष्वर, ओंकारेष्वर, हनुवंतिया, असीरगढ़ व सिंगाजी का नाम दिया गया। द्वितीय राउण्ड के आठ चरणों में विभिन्न स्तर के चित्र, ऑडियो, वीडियो के माध्यम से प्रष्न पूछे गये। जिसमें प्रथम पुरूस्कार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा, द्वितीय पुरूस्कार शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय गणेष गंज व तृतीय पुरूस्कार शासकीय हाई स्कूल डुल्हार ने प्राप्त किया। पुरूस्कार वितरण में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना द्वारा विजेताओं को पुरूस्कार वितरित किये गये। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री गणेष भाबर, जिला षिक्षा अधिकारी श्री के.एस. राजपूत, सहायक संचालक श्री नीरज पाराषर, प्राचार्य उत्कृष्ट श्रीमती ज्योत्सना सोनी, डीटीपीसी के वरिष्ट प्रबंधक श्री नवीन शर्मा एवं सभी स्कूलों के प्रभारी षिक्षक, व विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता सोनवने एवं श्री संदीप जोषी ने किया। 

No comments:

Post a Comment