AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 July 2016

विद्यार्थियों की सुविधा में वृद्धि के लिए सरकारी स्कूलों को उपहार दें

विद्यार्थियों की सुविधा में वृद्धि के लिए सरकारी स्कूलों को उपहार दें

खण्डवा 30 जुलाई, 2016 -  प्रदेश में सरकारी स्कूलों के अधोसंरचनात्मक और अकादमिक विकास के लिए उपहार योजना लागू की गई है। सरकारी स्कूल पोर्टल पर अपने स्कूल की प्रमुख आवश्यकताओं को चिन्हित कर, प्राथमिकता के क्रम में सूचीबद्ध करेंगे। सूची के अनुसार उपहार देने वाले व्यक्ति, समूह, कम्पनी, ट्रस्ट अपनी इच्छानुसार विद्यालयों को शुद्ध पेयजल व्यवस्था, पंखें, सौर ऊर्जा उपकरण, शिक्षण सहायक सामग्री, कम्प्यूटर, प्रयोगशालाओं के उपकरण, फर्नीचर, खेल सामग्री आदि वस्तु उपहार के रूप में दे सकेंगे। प्रदेश में अब तक लगभग 500 से अधिक सरकारी स्कूलों को इस योजना में उपहार प्राप्त हो चुके हैं। कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने जिले के गणमान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे उपहार योजना के तहत जिले के किसी भी सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों की सुविधा में वृद्धि के लिए उपहार दे सकते है। 

No comments:

Post a Comment