AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 22 July 2016

‘पर्यटन’ पर केन्द्रित क्विज प्रतियोगिता आज

‘पर्यटन’ पर केन्द्रित क्विज प्रतियोगिता आज
विद्यार्थियों को पर्यटन निगम के होटलों में निःषुल्क ठहरा कर कराई जायेगी सैर

खण्डवा 22 जुलाई, 2016 -  म0प्र0 राज्य पर्यटन विकास भोपाल द्वारा जिला पर्यटन संवर्धन परिषद् के माध्यम से प्रदेष के पर्यटन से संबंधित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक  23 जुलाई को कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं के विद्यार्थियों के लियें आयोजित किया जा रहा हैं। सभी प्राचार्य अपने चयनित प्रतिभागी तीन विद्यार्थियों को प्रभारी षिक्षक के साथ कार्यक्रम स्थल श्री रायचंद नागड़ा, उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा में दिनांक 23 जुलाई को प्रातः 8 बजे पंजीयन हेतु अपनी उपस्थिति के लिये निर्देषित करें। कार्यक्रम स्थल पर प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं प्रभारी षिक्षकों के दोपहर के भोजन की व्यवस्था जिला पर्यटन संवर्धन परिषद् की ओर से रहेगी। उक्त कार्यक्रम का नोडल अधिकारी श्री गणेष भाबर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास खण्डवा को बनाया गया हैं। श्री भावर ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा दो चरणों में होगी, जिसमें प्रातः 9 से 11 बजे तक लिखित परीक्षा एवं दोपहर 1 से 3 बजे चयनित टीमों का क्विज राउण्ड आयोजित किया जायेगा । मध्यप्रदेष राज्य पर्यटन विकास भोपाल द्वारा विजयी दलों को पुरस्कृत किया जायेगा ।  
  सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री भावर ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रत्येक स्कूल से एक टीम रहेगी। स्कूल के विद्यार्थियों को पर्यटन-स्थलों के प्रति जागरूक बनाने, उनमें अपने आस-पास की धरोहर में रुचि-रुझान और जिज्ञासा उत्पन्न करने तथा ऐतिहासिक महत्व की धरोहरों से अवगत करवाकर उनका सामान्य ज्ञान और अभिरुचि बढ़ाना प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है। प्रतियोगिता में जिला-स्तर पर शासकीय एवं निजी विद्यालय के कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं के तीन विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। प्रत्येक जिले की प्रथम तीन टीम के विजेता को पर्यटन विकास निगम द्वारा अपने होटलों में निःशुल्क ठहरने के कूपन दिये जायेंगे, जिससे वे प्रदेश के पर्यटन-स्थल की सैर कर सकेंगे। अन्य सहभागी प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र एवं उपहार दिये जाएंगे।

No comments:

Post a Comment