AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 18 July 2016

दस्त रोग नियंत्रण पखवाड़े में ग्रामीणों को हाथ धोने की विधि समझाई

दस्त रोग नियंत्रण पखवाड़े में ग्रामीणों को हाथ धोने की विधि समझाई

खण्डवा 18 जुलाई, 2016 - दस्त रोग नियंत्रण पखवाड़ा के तहत् प्राथमिक विद्यालय सीताबेड़ी (गुड़ी) एवं देवलीकला खालवा व माध्यमिक शाला देवलामाफी में स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व्दारा हाथ धोने की विधि का प्रदर्शन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि विकासखण्ड छैगावंमाखन के ग्राम देवलामाफी में स्वास्थ्य सुपरवाईजर प्रमेन्द्र अटूट व स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रभा तायड़े, शिक्षक आशोक बरोले इसी प्रकर देवली कलां में सुपरवाईजर मंसुरे, ए.एन.एम. रायकवार व्दारा स्वास्थ्य शिक्षा और साफ-सफाई रखने तथा मौसमी बीमारी की जानकारी देकर उससे बचने के उपाय बताये। बच्चों से अपने घरों में शौचालय बनाने एवं उसके उपयोग करने के लिए अपने पालाकों को प्रेरित करने के लिए भी कहां ।

No comments:

Post a Comment