AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 July 2016

सभी अधिकारी आपसी समन्वय से जिले के विकास के लिए कार्य करें - कलेक्टर श्रीमती नायक

सभी अधिकारी आपसी समन्वय से जिले के विकास के लिए कार्य करें - कलेक्टर श्रीमती नायक

खण्डवा 26 जुलाई, 2016 -  जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर पदस्थ सभी अधिकारी कर्मचारी आपसी समन्वय के साथ कार्य कर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करें तथा जिले के विकास में अपना योगदान दें। यह निर्देष कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गत दिनों चीराखदान क्षेत्र में समाचार पत्र के माध्यम से बच्चों के स्कूल में प्रवेष न होने तथा चीराखदान क्षेत्र की गरीब बस्ती में समस्याओं की जानकारी मिली थी। उन समस्याओं के निराकरण में अधिकारियों का समन्वय सराहनीय रहा। इसी तरह अन्य मामलों में भी अधिकारी कर्मचारी जनहित में समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग के समन्वय से ग्रामीण स्तर पर कार्य में सुधार दिखने लगा है। कलेक्टर श्रीमती नायक ने  कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व नगर निगम के अधिकारियों को चीराखदान क्षेत्र में सामुदायिक पेयजल स्त्रोत उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। 
कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में विद्युत वितरण कम्पनी के अधीक्षण यंत्री श्री कमलेष लाड़ को निर्देष दिए कि छैगांवदेवी स्कूल में पेयजल व्यवस्था के लिए ट्यूबवेल लग चुका है, लेकिन विद्युत कनेक्षन अभी तक नही हुआ है, इसे तत्काल चालू कराये। उन्होंने किल्लौद के हाई स्कूल के अधूरे भवन को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। कलेक्टर श्रीमती नायक ने उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री एस.एम. पटेल को निर्देष दिए कि गरीब किसानों के नंदन फलोद्यान के लिए प्रकरण तैयार कराये तथा अनार की खेती के लिए उन्हें प्रषिक्षित करें। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके खेतो में खेत तालाब व अन्य जल ग्रहण संरचनाएं बनवाने के लिए प्रेरित किया जाये। बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने सभी अधिकारियों को सषस्त्र सेना झण्डा दिवस के लिए आवंटित लक्ष्य अनुसार योगदान जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में अगस्त माह तक जमा कराने के निर्देष दिए। 

No comments:

Post a Comment