AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 18 July 2016

अनुसूचित जाति व जनजाति के 21 मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राषि जारी

अनुसूचित जाति व जनजाति के 21 मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राषि जारी

खण्डवा 18 जुलाई, 2016 - सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत मध्य प्रदेष लोकसेवा आयोग में चयनित अनुसूचित जनजाति के 12 व अनुसूचित जाति के 9 मेधावी छात्रों के चयन होने पर उन्हें प्रोत्साहन राषि जारी की जाती है। प्रारंभिक परीक्षा में पहली बार उत्तीर्ण होने पर 20 हजार रूपये, दूसरी बार उत्तीर्ण होने पर 10 हजार रूपये, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 30 हजार रूपये एवं चयन होने पर 25 हजार रूपये प्रोत्साहन राषि के रूप में सफल उम्मीदवारों को दिए जाते है। इस वर्ष अनुसूचित जाति के प्रवीण पंचोले, वेषाली गिन्नारे, सावन तिरोले, शेलेन्द्र नीलकण्ठ, जिन्सी टंगारे, तुलसीराम पाटील, कुलदीप चौहान व रविन्द्र सिंह को 20-20 हजार रूपये , अभिरूचि कनोजिया,, रमेष मसारे, श्रवण कोल, राहुल राव व कंचन वास्कले को 30-30 हजार रूपये तथा अनामिका कनोजिया, भरत इंदोरे, यषवन्त कुमार बंसल, विरेन्द्र मार्को, नेहा सोलंकी, वंदना धुमकेती, रीना सोलंकी को 10-10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राषि जारी की गई है।

No comments:

Post a Comment