हरसूद, खालवा, आषापुर, व खार में षिक्षा मंत्री श्री शाह का हुआ हार्दिक स्वागत
खण्डवा 11 जुलाई, 2016 - प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री कंुवर श्री विजय शाह रविवार ने अपने हरसूद, विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान खेड़ी, खालवा, आषापुर, खार, व हरसूद के स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने श्री शाह का केलांे से तौलकर सम्मान किया। अपने भ्रमण के दौरान षिक्षा मंत्री कुंवर श्री शाह ने लगभग 1 करोड़ रूपये लागत से बस स्टेण्ड से जनपद के बीच सीसी रोड स्वीकृत कराने की घोषणा भी की। उन्होंने ग्राम खार में 50 लाख रूपये लागत से खेलकूद मैदान तैयार कराने के लिए स्वीकृति देने की घोषणा भी की। खेड़ी, खालवा, आषापुर, खार, जामनी व हरसूद ग्रामों में षिक्षा मंत्री कुंवर श्री शाह का स्थान स्थान पर माल्यार्पण कर ग्रामीणों ने स्वागत किया। उन्होंने हरसूद बालिका आश्रम में छात्राओं के साथ सहभोज भी किया।
No comments:
Post a Comment