AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 11 July 2016

जनंसख्या दिवस रैली को विधायक श्री वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

जनंसख्या दिवस रैली को विधायक श्री वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

खण्डवा 11 जुलाई, 2016 - विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को जन जागृति रैली को खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा व्दारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एन.क.े सेठिया, अन्य विभाग के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीक-कर्मचारी उपस्थित थे । रैली में नर्सिंग छात्राऐं, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र, नेहरू स्कूल के सम्मिलित थ। रैली में जनसंख्या स्थिरता माह की जानकारी दी गई साथ ही ‘‘जिम्मेदारी निभाओं-प्लान बनाओ’’, खुशहाल परिवार का मंतर-दो बच्चो मे तीन साल का अंतर, वक्त की देखो रफतार-कम बच्चों का हो परिवार, जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाओं-भारत को खुषहाल बनाओं, धर्म-जाति कोई भी हो-संतान सबके कम ही हो, नियोजित परिवार-स्वस्थ परिवार, कम संतान का लक्ष्य महान- लड़का-लडकी एक समान, स्वस्थ माता स्वस्थ षिषु आदि संदेषों के बैनर  तथा तख्तियों के माध्यम से व आटो रिक्षा से माईकिंग व्दारा  जन समूह को संदेश दिया गया । रैली जिला अस्पताल परिसर से प्रारंभ होकर षिवाजी चौक, इमलीपुरा, बड़ाबम, तीन पुलिया, रेल्वे स्टेषन, बॉम्बे बाजार, नगर निगम होते हुए जिला अस्पाताल परिसर में समाप्त हुई    शहर वासियों को रैली के माध्यम से दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 11 जुलाई से 23 जुलाई 2016 की जानकारी देते हुए-स्वच्छ भारत मिशन के तहत् अपने-अपने घरों में साफ-सफाई रखे और शौचालय बनावेें यह संदेश दिया गया । रैली में मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलोई, शहरी क्षेत्र की उपमीडिया अधिकारी श्रीमती लीला मांडलेकर, मधुर गर्ग, हरकेश लाड़,भूपेन्द्र पालन, शिक्षकगण प्रकाश उपाध्याय, राजेश महाजन व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment