पुरूष और महिला नसबंदी शिविर आयोजित होंगे
खण्डवा 11 जुलाई, 2016 - जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं पर परिवार कल्याण के नसबंदी शिविर लगाकर स्थायी रूप से परिवार नियोजन हेतु प्रेरित योग्य दम्पतित्यों की नसबंदी की जागेयी यह शिविर जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन, पंधाना में प्रति सोमवार डॉ. ललित मोहन पंत, नसबंदी ऑपरेषन करंेगे। इसी तरह खालवा, हरसूद, किल्लौद व प्रा. स्वा. केन्द्र सिंगोट में प्रति शुक्रवार को डॉ. महाडिक नसबंदी ऑपरेषन करंेगे। इसी प्रकार प्राथ. स्वा.केन्द्र सुलगांव, पुनासा व सामु. स्वा. केन्द्र मून्दी प्रति बुधवार को डॉ. कंशल नसबंदी ऑपरेषन करंेगे। जिला अस्पताल में प्रतिदिन डॉ. शक्तिसिंह राठौर व्दारा पुरूष नसबंदी की जाती है। ऐसे योग्य दम्पत्तियों को जो बच्चों में अंतराल रखना चाहे उन्हंे स्वास्थ्य एवं आशा कार्यकर्ताओं व्दारा निःशुल्क निरोध-ओरल पिल्स उपलब्ध कराये जा रहे एवं इच्छुक महिलाओं को कॉपर-टी भी निःशुल्क लगाई जा रही है ।
प्रेरणा योजना का लाभ लें
बी.पी.एल. परिवार को प्रेरणा योजना का लाभ दिया जायेगा, जिसमें शर्त यह है किं विवाह के समय महिला की उम्र 19 से अधिक होना चाहिए एवं प्रथम संतान विवाह के 2 वर्ष के पश्चात् होना चाहिए और दूसरी संतान 3 वर्ष के अन्तराल से हुई हो और एक वर्ष के अन्दर पति या पत्नि नसबंदी करा ली हो तथा वर्तमान में महिला की उम्र 30 वर्ष से अधिक न हो, इस योजना का लाभ ले सकते है । इस योजना में दोनों बच्चें पुत्र होने पर रू. 15000/- एक पुत्र-एक पुत्री होने पर रू. 17000/- तथा दोनों पुत्रियां होने पर रू. 19000/- का अवार्ड के रूप में किसान विकास पत्र दिया जायेगा, ‘‘जिम्मेदारी निभाओं-प्लान बनाओं ‘‘ ।
No comments:
Post a Comment