AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 May 2016

कपास बीज निर्धारित मूल्य पर ही खरीदें

कपास बीज निर्धारित मूल्य पर ही खरीदें 

खण्डवा 24 मई, 2016 - भारत सरकार द्वारा बी.टी. कपास बीज का अधिकतम बिक्री मूल्य बी.जी.-1 रूपयें 635/-प्रति पैकेट तथा बी.जी.-2 रूपयें 800/-प्रति पैकेट निर्धारित किया गया है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग श्री ओ.पी. चौरे ने जिले के सभी कृषक भाईयों से अनुरोध किया है कि शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही बी.टी.कपास का बीज क्रय करें एवं बिल अवष्य प्राप्त करें। यदि कोई बीज विक्रेता इससे अधिक मूल्य की मांग करता है अथवा बीज स्टॉक उपलब्ध होने के बावजूद यदि बीज विक्रय करने से इंकार करता है तो आप इसकी षिकायत तत्काल बीज निरीक्षक श्री संतोष पाटीदार के मोबाईल नंबर 9926630759 या उप संचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे, के मोबाईल नंबर 9425086087 अथवा कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0733-2223234 पर करें।  उन्होंने बताया कि दोषी पाये जाने पर संबंधित विक्रेता के विरूद्ध कपास बीज मूल्य नियंत्रण आदेश 2015 एवं बीज अधिनियम 1966 के तहत् कार्यवाही की जा सकेगी। 

No comments:

Post a Comment